WestIndies vs New Zealand: Windies के खिलाफ Ross Taylor दर्ज करेंगे ये अनोखा Record| Oneindia Sports

2020-11-24 311

Following an extended break from international cricket, due to the COVID-19 outbreak, veteran New Zealand batsman Ross Taylor will resume his progress towards becoming the country's most capped player. The Kiwis will return to action this week with the first T20I of a three-match series at Auckland against the unpredictable West Indies.

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 27 नवंबर से पहले टी20 मैच के साथ होने जा रहा है। इस दौरान कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले है। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से एक लंबे ब्रेक के बाद कीवी दिग्गज रॉस टेलर एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं, और इस दौरान वो एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल रॉस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड पूर्व कीवी दिग्गज डेनियल विट्टोरी के नाम है। बताते चले रॉस टेलर अभी तक 433 मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तो वही विट्टोरी ने 437 मुकाबले अपने देश के लिए खेले है।

#RossTaylor #DanielVettori #NZvsWI